रिटायरमेंट का ये प्लान आपके बुढ़ापे का सहारा बनेगा | Fund ka Funda

2022-06-12 2

सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान..... पचपन की उम्र में भी इनमे से कोई रिटायरमेंट की बात नहीं कर रहा है लेकिन आपको रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. यही है हमारी सलाह आज के फंड का फंडा में, तो शुरु करते हैं बात रिटायरमेंट की. आप कब रिटायर होना चाहते हैं चालीस पर पचास पर या अस्सी पर ? क्या आपके पास नौकरी या बिजनेस छोड़कर अपने खर्चे पुरे करने का इंतज़ाम है ? अगर नहीं तो अब भी कर लीजिए, आप अभी पच्चीस हों या चालीस आप ये प्लानिंग अब भी कर सकते हैं. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.